नासिक : ऐसे समय जब प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं नासिक के एक गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित रुप से 300 क्विंटल प्याज के भंडार को आग लगा दी.
पुलिस ने आज कहा कि नासिक से मालेगांव तालुका के नरदाने गांव में किसान राजाराम भचाव ने एक चाल में प्याज और अन्य चीजों का भंडारण किया था. कल एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे आग लगादी जिससे प्याज जलकर राख हो गया. बाद में गांव के किसानों ने घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और दोषी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.