इंदौर : स्थानीय चंदन नगर क्षेत्र में आज दो गुटों के बीच झड़प और पथराव में कम से कम पांच लोग घायल हो गये. हालात पर काबू पाने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम पांच लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक चंदन नगर क्षेत्र में 18 अगस्त को दो गुटों के बीच कथित तौर पर क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद हुआ था। आज की हिंसक घटनाओं को इस विवाद का नतीजा माना जा रहा है.
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हिंसक तत्वों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है.