नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक पावर कारपोरेशन लि. (केपीसीएल) के अज्ञात अधिकारियों तथा अन्य के खिलाफ धोखाधडी और भ्रष्टाचार का मामला दायर किया है.कथित रुप से संयुक्त उद्यम की शर्तों की अनदेखी तथा निजी भागीदारों को आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए यह मामला दायर किया गया है.
केपीसीएल को 2003 और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में किलोनी, मनोरा, दीप और बारंज एक-चार छह कोयला ब्लाक आवंटित किए गए थे. सीबीआई ने कहा कि एजेंसी की टीमों ने आज बेंगलुर, नई दिल्ली, कोलकाता, नागपुर में इस मामले के सिलसिले में एक-एक ठिकाने पर छापेमारी की.
सूत्र ने बताया कि केपीसीएल के अलावा कर्नाटक ईएमटीए कोल माइन लि, बेंगलुर, ईएमटीए तथा पूर्ववर्ती गुप्ता कोलफील्ड्स एंड वॉशरीज लि. (अब गुप्ता ग्लोबल रिसोर्सेज प्राइवेट लि) का नाम आरोपी के रुप में एफआईआर में शामिल किया गया है. यह कोयला घोटाले की जांच में सीबीआई द्वारा दायर 39वीं एफआईआर है.
एजेंसी के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि इन लोगों के खिलाफ आईपीसी के तहत धोखाधडी व भ्रष्टाचार रोधक कानून के अंतर्गत मामला दायर किया गया है.