Advertisement
राहुल गांधी का जासूसी विवाद : दिल्ली पुलिस कमिश्नर पहुंचे संसद परिसर, गृहमंत्री को देंगे ब्योरा
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कथित जासूसी मामले को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार हैं.कांग्रेस ने आज राज्यसभा में राहुल गांधी की जासूसी मामले में चर्चा के लिए नोटिस दिया है.इधर, राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को 18 मार्च को तलब किया है. उन्हें न […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कथित जासूसी मामले को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार हैं.कांग्रेस ने आज राज्यसभा में राहुल गांधी की जासूसी मामले में चर्चा के लिए नोटिस दिया है.इधर, राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को 18 मार्च को तलब किया है. उन्हें न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि अन्य सांसदों की जासूसी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस बीच राहुल की कथित जासूसी मामले में संसद में विवाद बढने की स्थिति में गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन में बयान दे सकते हैं.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से कुछ देर पहले पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी संसद भवन पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को राहुल गांधी की कथित जासूसी पर ब्रिफ करेंगे, जिसके आधार पर संसद में वे इस मुददे पर जवाब देंगे.
वहीं, कांग्रेस के साथ सपा व जदयू ने संसद में कार्य स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दे रखा है. इस कारण आज संसद में हंगामे के आसार हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस तरह की पूछताछ उसका रूटीन कार्य है, जो वास्तव में सुरक्षा से जुडे हैं. मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने राहुल गांधी के कार्यालय में जाकर उनके बारे में पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने राहुल गांधी के हुलिए से लेकर उनके आने जाने के बारे में पूरी जानकारी ली. कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वह इस पूछताछ से सशंकित है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि दो पुलिस वाले 12 मार्च को राहुल गांधी के दफ्तर गये थे. लेकिन पुलिस केवल उनके यहां ही नहीं गयी थी, बल्कि 11 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी, कृष्णपाल गुजर्र, वीरप्पा मोइली और नरेश अग्रवाल सरीखे वरिष्ठ नेताओं के घर भी पुलिस गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement