नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश हुई जिसके चलते जगह जगह न केवल यातायात जाम की समस्या पैदा हो गयी बल्कि कई जगहों पर सड़कों पर पानी भी भर गया. कई प्रमुख सड़कों और संपर्क सड़कों पर पानी जमा होने के कारण यातायात ठहर सा गया जिसके चलते सुबह सवेरे दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूली छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर के अति व्यस्त रहने वाले आईटीओ , कश्मीरी गेट , निजामुद्दीन फ्लाईओवर, साउथ एक्सटेंशन, लक्ष्मी नगर, आश्रम चौक , मूलचंद , धौला कुंआ , आजाद मार्ग , गुरुद्वारा नानकपुरा, बदरपुर , अप्सरा बार्डर, यमुना विहार, ओखला मंडी , उत्तमनगर, काजौरी चौक और नेहरु प्लेस पर भारी यातायात जाम रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज सुबह साढ़े आठ बजे से 15.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. एक दैनिक यात्री सोनल मूलचंदानी ने बताया, "मैं करोल बाग स्थित अपने घर से सुबह साढ़े आठ बजे निकली थी और मुझे लाजपत नगर पहुंचने में करीब ढाई घंटे का समय लगा. आमतौर पर वहां तक पहुंचने में मुझे केवल 40-45 मिनट का समय लगता है."मौसम विभाग ने कई इलाकों में और बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है.