नयी दिल्ली : अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा आधार पर नौकरी नहीं मिलने से निराश झारखंड निवासी 25 वर्षीय एक महिला ने आज यहां संसद भवन के पास आत्महत्या करने की कोशिश की.
पुलिस के अनुसार सुकुमारी (25) ने अपराह्न करीब दो बजे संसद भवन परिसर के पास विजय चौक स्थित एक फव्वारे के पास कीटनाशक पी लिया. उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी खतरे से बाहर बताई जाती है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में कार्यरत अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा आधार पर नौकरी न मिलने से नाराज थी. उसने कोई कीटनशाक पी लिया.
पुलिस के अनुसार महिला कल ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थी और संसद भवन के पास इसलिए आत्महत्या करना चाहती थी, ताकि लोगों को उसके बारे में पता लग सके.