नयी दिल्ली: योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने आज बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना केवल गरीबों तक सीमित नहीं है बल्कि यह देश की 67 फीसदी आबादी के लिये होगी.खाद्य सुरक्षा योजना की जानकारी देते हुए शुक्ला ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 67 फीसदी आबादी को कवर करने का फैसला किया है. प्रस्तावित कवरेज केवल गरीबों तक सीमित नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘योजना आयोग के अनुमान के अनुसार, 21 9 फीसदी लोग वर्ष 2011 12 में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे थे. इसलिए खाद्य सुरक्षा कवर के तहत आने वाले लोगों की संख्या गरीबों से तीन गुना अधिक होगी.’’एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि विश्व बैंक से मिली वित्तीय सहायता की मदद से सरकार को गरीबी कम करने के प्रयासों में सहायता मिली है.