17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैकिंग की घटनाओं में जबर्दस्त बढोतरी

नयी दिल्ली: सरकार ने आज माना कि देश में हैकिंग की घटनाएं बढी हैं. 2004 में जहां हैकिंग के मात्र 23 मामले थे, वहीं 2012 में इनककी संख्या बढकर 22, 060 हो गई.लोकसभा में एम आनंदन और आनंदराव अडसूल के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि देश […]

नयी दिल्ली: सरकार ने आज माना कि देश में हैकिंग की घटनाएं बढी हैं. 2004 में जहां हैकिंग के मात्र 23 मामले थे, वहीं 2012 में इनककी संख्या बढकर 22, 060 हो गई.लोकसभा में एम आनंदन और आनंदराव अडसूल के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि देश में कई तरह के साइबर हमलों की बात भी सामने आई है. ये हमले विभिन्न देशों से हो रहे हैं. हाल के समय में इस तरह की घटनाओं की प्रकृति में काफी बदलाव आया है और ये जटिल एवं अत्याधुनिक हो गए हैं.

सिब्बल ने कहा कि समय समय पर सरकारी संगठनों से जुड़े सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र को साइबर हमलों का निशाना बनाया जा रहा है. इन हमलों में वेबसाइट हैकिंग, सेवा बाधित करना, ईमेल हैकिंग, व्यवस्था बाधित करना शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि 2011 में सरकारी मंत्रलयों एवं विभागों की वेबसाइट हैक करने के 308 मामले सामने आए थे जो 2012 में बढ़कर 371 हो गये.उन्होंने कहा कि जून 2013 में विदेशी मीडिया में खुलासा हुआ कि अमेरिकी एजेंसियां इलेक्ट्रानिक सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत इंटरनेट एवं टेलीफोन आंकड़े एकत्र कर रही हैं. सरकार ने इस पर चिंता व्यक्त की है और अमेरिकी सरकार को इससे अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें