श्रीनगर : सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर आज घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया.रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अलर्ट सैनिकों ने कुपवाड़ा के केरान सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी मात्र में हथियारों से लैस आतंकवादियों को देखा. आतंकवादियों को ललकारा गया जिसके बाद मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिए मारे गए.
उन्होंने बताया, ‘‘आखिरी रिपोर्ट मिलने तक कार्रवाई जारी थी.’’जुलाई के शुरुआत से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं और पिछले छह हफ्तों के दौरान संघर्ष विराम रेखा पर की गई कार्रवाई में 16 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया है.