राजमुंदरी : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में विषाक्त भोजन करने के बाद कम से कम 34 बच्चे बीमार पड गए. इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले में एकीकृत आदिवासी विकास प्राधिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी विजयरमा राव ने बताया कि पोटावरम गांव स्थित छात्रावास में मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की. इन बच्चों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ये 48 घंटों तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे.