17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के कड़े रुख के बावजूद BBC निर्भया कांड पर बने डॉक्यूमेंटरी का आज करेगी प्रसारण

नयी दिल्लीः भारत के कडे रुख के बावजूद दिल्ली रेप की घटना पर बनी डॉक्यूमेंटरी का बीबीसी 4 ब्रिटेन के समय के अनुसार आज 10 बजे उसका प्रसारण करेगी. भारतीय समय के अनुसार यह प्रसारण कल गुरुवार को सुबह 3.30 में होगा. एक टीवी चैनल ने ट्वीट किया है – बीबीसी 4 निर्भया कांड पर […]

नयी दिल्लीः भारत के कडे रुख के बावजूद दिल्ली रेप की घटना पर बनी डॉक्यूमेंटरी का बीबीसी 4 ब्रिटेन के समय के अनुसार आज 10 बजे उसका प्रसारण करेगी. भारतीय समय के अनुसार यह प्रसारण कल गुरुवार को सुबह 3.30 में होगा. एक टीवी चैनल ने ट्वीट किया है – बीबीसी 4 निर्भया कांड पर बने डॉक्यूमेंटरी इंडियाज डॉटर का गुरुवार को भारतीय मानक समयानुसार सुबह 3.30 में प्रसारण करेगी.

उधर, गृह मंत्रालय इस मामले में बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में हैं. इस खबर के बाद भारत सरकार और बीबीसी के बीच तनातनी की स्थिति बन गयी है. मंत्रालय ने कहा है कि वह उस पर इंटरव्यू के लिए लगाये गये शर्तो का पालन नहीं करने के आरोप में कार्रवाई करेगा.गृह मंत्रालय ने आज ही बीबीसी, विदेश मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और आईटी विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार पीडिता पर बनाये गये वृत्त चित्र का कहीं भी प्रसारण नहीं हो.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसे किसी भी सोशल मीडीया साइट पर भी दिखाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

किन्तु इसके बावजूद बीबीसी ने इसे यूके (यूनाइटेड किंगडम) के समयनुसार आज 10 बजे दिखाने का फैसला किया है. बीबीसी पहले इसे बाद में दिखाने के पक्ष में थी लेकिन आज अचानक उसने इरादा बदला और खबर आयी की वह अपने बीबीसी 4 चैनल पर आज रात 10 बजे (लंदन समयानुसार) उस डॉक्यूमेंटरी को दिखायेगा. अब ऐसी भी संभावना है कि भारत बीबीसी को भारत में प्रतिबंधित कर सकती है

इन सब के बीच बीबीसी ने एनडीटीवी को बताया कि हमने भारत सरकार से अपील की है कि वे पहले इस डॉक्यूमेंटरी को देखें उसके बाद अपना कोई जजमेंट दें.

यह मामला ब्रिटिश फिल्मकार लेस्ली उडविन और बीबीसी द्वारा किए गए साक्षात्कार से जुडा है जिसमें 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार कांड के मुजरिम मुकेश सिंह ने विवादास्पद बयान दिया था. इस बयान के बाद जनाक्रोश फैल गया था. इसको लेकर भारतीय संसद में भी कोहराम मचा हुआ है.

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2012 को एक चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा से मुकेश समेत छह लोगों ने नृशंस सामूहिक बलात्कार किया था. यह बस मुकेश ही चला रहा था. साक्षात्कार को लेकर पुलिस ने भादसं और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें