नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और व्यक्तित्व आज उस वक्त संसद भवन में भी दिखा, जब वे अचानक यहां कैंटीन में खाना खाने पहुंच गए. पीएम ने यहां अन्य सांसदों के साथ बैठकर खाना खाया और उसका बिल भी खुद भुगतान किया. सूत्रों ने बताया कि मोदी ने शाकाहारी थाली ऑर्डर की और उसके लिए स्वयं ही 29 रुपए के बिल का भुगतान किया.
भोजन करने के दौरान ही उन्होंने वहां मौजूद सांसदों से बातचीत की और जाते वक्त विजिटर्स बुक में अपनी टिप्पणी लिखी. प्रधानमंत्री ने यहां लिखा कि अन्नदाता सुखी भव:. प्रधानमंत्री कैंटीन में करीब 25 मिनट तक रहे.
पीएम मोदी ने लंच की थाली में 4 रोटी, दाल, साग, मिक्स सब्जी , दही और फल लिया.
यहां तक की जाते-जाते वे कैंटीन कर्मचारियों को जीवन भर ‘सुखी’ रहने का आर्शीवाद भी देकर गए. उनका स्वभाव देखकर संसद भवन के कर्मचारी काफी हर्षित थे. आम तौर पर पीएम संसद भवन में अपने कमरे में लंच करते हैं.
दरअसल, संसद के बजट सत्र का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि मोदी सरकार के लिए संसद के इस सत्र की राह काफी मुश्किलों भरी रहने वाली है. लिहाजा, सुबह सत्र में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में लंच करने के लिए संसद भवन की पहली मंजिल पर स्थित कमरा संख्या 70 में अचानक पहुंच गए और वहां दोपहर का खाना खाया.