नयी दिल्लीः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और भाजपा विधायक दल के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के बिजली और पानी के संदर्भ में की गई घोषणाओं को दिल्ली की जनता के साथ एक बाजीगरी बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार उपभोक्ताओं के साथ बाजीगरी का खेल किया है और चार सौ यूनिट तक पर तो सबसिडी की आड़ में राहत दी है पर 401 यूनिट या अधिक खपाने वालों को सभी प्रकार सबसिडी या राहत बंद कर दी है.
दोनों ने मांग की है कि सरकार दिल्ली के सभी उपभोक्ताओं को पहली चार सौ यूनिट आधे दामों पर उपलब्ध कराए और उससे अधिक बिजली पर भी राहत दे क्योंकि अपने चुनाव घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी ने कहीं यह नहीं कही थी कि हम केवल 400 यूनिट तक ही राहत देंगे.इसी तरह पानी भी दिल्ली के सभी परिवारों को चाहें उनके पास मीटर हैं या नहीं 700 लीटर प्रतिदिन निशुल्क दिया जाए और उससे अधिक खपत पर ही पैसा लिया जाए.
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कल यहां आम आदमी के लिए बडे राहत की घोषणा की. दिल्ली में बिजली बिल पर 50 फीसदी तक की कमी की गयी. वहीं 20,000 लीटर तक पानी भी फ्री किया गया.
उन्होंने घोषणा किया कि जो परिवार 400 यूनिट तक बिजली खपत करेंगे उनका बिजली बिल आधा होगा. लेकिन 400 से अधिक यूनिट बिजली खपत करने वाले परिवारों को पूरा बिल देना होगा.