अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रशांत भूषण ने भगोड़े वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी पी पाण्डेय को कथित तौर पर बचाने के लिए आज गुजरात सरकार को आडे हाथ लिया जिन्हें सीबीआई ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी बनाया है.
भूषण ने कहा, गुजरात के दूसरे सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एक फर्जी मुठभेड़ मामले में गत चार महीने से फरार हैं और राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु नहीं की है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, एक स्थानीय अदालत ने पाण्डेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है और इसके बावजूद राज्य सरकार उनका पता नहीं लगा पा रही है क्योंकि राज्य उन्हें संरक्षण प्रदान करती है.