नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अलग विदर्भ की मांग पर आज लचीला रुख दर्शाया. तेलंगाना के गठन के निर्णय के बाद विदर्भ की मांग भी जोर पकड़ने लगी है.
चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा, सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के लोग विचार बनाएंगे. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी आज मुलाकात हुई जिन्होंने नरेन्द्र मोदी की इन बातों को खारिज कर दिया कि इसका महाराष्ट्र पर कोई प्रभाव पड़ा है.
चव्हाण ने इन संभावनाओं से इंकार नहीं किया कि कुछ कांग्रेसी मंत्रियों को आगामी लोकसभा चुनावों में मैदान में उतारा जाएगा.