14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस घोषणापत्र समिति की पहली बैठक

नयी दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की अध्यक्षता में शुक्रवार रात हुई कांग्रेस घोषणापत्र समिति की पहली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अगले चुनाव से पहले घोषणापत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों और कार्यक्रमों पर गहन विचार किया. एक नेता ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया, पहली बैठक […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की अध्यक्षता में शुक्रवार रात हुई कांग्रेस घोषणापत्र समिति की पहली बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अगले चुनाव से पहले घोषणापत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों और कार्यक्रमों पर गहन विचार किया.

एक नेता ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया, पहली बैठक होने के कारण विभिन्न मुद्दों पर सिर्फ विचारों का आदान-प्रदान हुआ. एंटनी ने घोषणापत्र में मुद्दों और योजनाओं को शामिल करने के लिए उस पर गहन विचार करने पर बल दिया.

आधे घंटे चली इस बैठक में सोशल मीडिया पर कांग्रेस और साथ ही साथ विपक्षी दल भाजपा की तत्परता के संबंध में भी चर्चा हुई. सोशल मीडिया में भाजपा, विशेष तौर पर नरेन्द्र मोदी टीम की पकड़ ने कांग्रेस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है और वह इससे निपटने के लिए कमर कस रही है.

घोषणापत्र समिति में एंटनी के अलावा पी. चिदम्बरम, सुशील कुमार शिंदे, आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद, संदीप दीक्षित, अजीत जोगी, रेणुका चौधरी, पी. एल. पुनिया, मोहन गोपाल, जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह शामिल हैं.

बैठक में जयराम रमेश और पी. एल. पुनिया मौजूद नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें