Advertisement
चिंतन कर कांग्रेस की चिंता का हल निकालेंगे राहुल गांधी
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बजट सत्र से ठीक पहले छुट्टी पर चले गये हैं. उन्हें यह छुट्टी उनकी राजनीतिक बॉस और मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से कुछ हफ्तों की छुट्टी मांगी थी. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने ताजा राजनीतिक घटनाओं और पार्टी की कार्यप्रणाली पर विचार […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बजट सत्र से ठीक पहले छुट्टी पर चले गये हैं. उन्हें यह छुट्टी उनकी राजनीतिक बॉस और मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से कुछ हफ्तों की छुट्टी मांगी थी. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने ताजा राजनीतिक घटनाओं और पार्टी की कार्यप्रणाली पर विचार करने के लिए कुछ समय मांगा है. इस कारण राहुल गांधी रेल बजट और आम बजट के दौरान संसद में मौजूद नहीं रहेंगे.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल के छुट्टी पर जाने के सवाल पर एक टीवी न्यूज चैनल को आज कहा कि राहुल गांधी को कुछ हफ्तों का वक्त दीजिए. वे कुछ हफ्ते में फिर वापस आयेंगे. उन्होंने कहा है कि राहुल आत्ममंथन करेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण को सोनिया गांधी ने यूपीए के कार्यक्रमों की पुनरावृत्ति बताते कहा कि इसमें नया कुछ नहीं है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत प्राप्त राहुल गांधी ही अब कार्यकारी रूप से पार्टी का कामकाज देखते हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी को लोकसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में भी करारी हार मिली. पार्टी के नेता भी इशारों में बार-बार उंगली उठा रहे हैं. ऐसे में उनके लिए आत्मचिंतन करने जाना कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति की एक अहम परिघटना है.
लेकिन, इसका दूसरा पक्ष यह है कि जो नेता देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी को लीड कर रहा हो, वह संसद के सबसे अहम सत्र यानी बजट सत्र से कैसे अनुपस्थित रह सकता है. यही वह समय होता है कि वह देश को लेकर सदन के पटल से सक्रियता प्रदर्शित कर सकता है और मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेर सकता है.
राहुल गांधी के आत्मचिंतन पर जाने को इसी साल अप्रैल में होने वाले एआइसीसी की बैठक से जोड़ कर देखा जा रहा है. यह भी चर्चा है कि इस बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement