मुंबई : शिवसेना ने वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की हत्या मामले में को लेकर प्रदेश की देवेंद्र फडणवीस सरकार को आड़े हाथों लिया और उसका मजाक बनाया. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ह्यसामनाह्ण के संपादकीय में मुख्यमंत्री पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा , नयीसरकार के आने के साथ कुछ बदला है क्या..? यदि कोई जानता है तो कृपया हमें बतायें.
शिवसेना ने टोल टैक्स (चुंगी कर) के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले पानसरे के हत्यारों को पकड़ने में नाकामी पर राज्य सरकार की खिल्ली उड़ायी। कोल्हापुर में गोली लगने से जख्मी हुए पानसरे का शुक्रवार को निधन हो गया.शिवसेना ने कहा कि यह अंधविश्वास के विरोध में मुहिम छेड़ने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की पुनरावृत्ति है.