कांचीपुरम : कलपक्कम में मद्रास परमाणु उर्जा केंद्र के एक अनुबंधित मजदूर को भाविनि प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की तस्वीरें लेने पर गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आज बताया कि शफीर अली के पास से कुछ पेनड्राइव और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जिनमें भाविनि प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की 400 से अधिक तस्वीरें पाई गईं. इसके बाद केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि रोजाना काम के लिए संयंत्र में जाने से पहले तलाशी के दौरान अली के पास से यह सामान पाया गया.पुलिस ने बताया कि उसे कलपक्कम पुलिस को सौंप दिया गया. जांच के बाद पता चला कि पैनड्राइव और मोबाइल में भाविनि प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर की जो 400 तस्वीरें मिली हैं वे उन स्थानों से ली गई हैं जहां प्रवेश निषेध है.
उन्होंने बताया कि अली को द्रमुक पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.पुलिस ने बताया कि अली ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसने इन्हें अपने रिकॉर्ड के लिए मात्र दस्तावेज के तौर पर रखने के लिए खींचा था.उन्होंने बताया कि अली को परमाणु उर्जा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसे कल स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.