बालेश्वर : देशज तकनीक से विकसित पिनाक राकेटों का आज यहां चांदीपुर के एक स्थान से मल्टी-बैरल राकेट लांचर (एमबीआरएल) से सफल परीक्षण किया गया. रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘‘एक आयुध प्रतिष्ठान से पिनाक राकेटों के दो चक्रों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.’’ रक्षा सूत्रों ने परीक्षण को प्रशिक्षण उद्देश्यों से नियमित बताते हुए कहा कि 30 और 31 जनवरी और 28 फरवरी को उस स्थान से पिनाक राकेटों के दस चक्रों का परीक्षण किया गया था. उन्होंने बताया कि 1995 से पिनाक राकेट अनेक कठोर परीक्षणों से गुजरा और उसे पहले ही सशस्त्र बलों में तैनात किया जा चुका है.
एक रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘‘इस साल जुलाई में ज्यादा उन्नत, दूसरी पीढ़ी के पिनाक मार्क 2 मल्टी-बैरल राकेट लांचर प्रणाली का पश्चिम राजस्थान में पोखरण फील्ड फाइरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया और यह विकास के चरण में है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्नत प्रणाली का विकास एवं परीक्षण जारी रहेगा और राकेट के बहुत जल्द सेवा में तैनात किए जाने की उम्मीद है.’’