नयी दिल्ली : बोडो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर पृथक बोडोलैंड राज्य के गठन की मांग की. बोडो नेताओं ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर उच्चतम राजनीतिक स्तर पर वार्ता शुरु करने का आश्वासन दिया.
बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोकसभा सांसद एस के बिसुमुथियारी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (सिंह ने) हमारी बात धैर्य से सुनी और हमें बताया कि जल्द ही उच्चतम स्तर की राजनीतिक वार्ता शुरु की जाएगी. इस काम में वह गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे को लगाएंगे.’’
बोडो नेताओं ने सिंह को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि संप्रग नेतृत्व तेलंगाना की तर्ज पर पृथक बोडोलैंउ के गठन के लिए सकारात्मक राजनीतिक फैसला करेगा.बिसुमुथियारी ने कहा कि बोडो नेता जल्द ही असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से भी मुलाकात करेंगे. तेलंगाना के गठन का ऐलान होने के बाद से ही बोडो नेता पृथक बोडोलैंड राज्य के गठन की मांग कर रहे हैं.