13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश पर्यटन में 1500 करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव

भोपाल: पर्यटन की दृष्टि से अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले मध्यप्रदेश में पिछले छह माह में राज्य में पर्यटन परियोजनाओं के विकास के लिए ताज, ओबेराय तथा एस्सेल वल्र्ड ग्रुप जैसी निजी कम्पनियों से 1500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के सूत्रों के अनुसार निगम द्वारा पर्यटन […]

भोपाल: पर्यटन की दृष्टि से अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले मध्यप्रदेश में पिछले छह माह में राज्य में पर्यटन परियोजनाओं के विकास के लिए ताज, ओबेराय तथा एस्सेल वल्र्ड ग्रुप जैसी निजी कम्पनियों से 1500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के सूत्रों के अनुसार निगम द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए 16 विशेष पर्यटन क्षेत्रों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि निवेशकों को इन क्षेत्रों में निवेश पर अतिरिक्त सब्सिडी तथा कर छूट का प्रावधान रखा गया है. इन 16 विशेष पर्यटन क्षेत्रों में निवेश करने में रुचि रखने वाले निजी निवेशक भूमि खरीद सकते हैं या 90 साल के लिए पट्टे पर ले सकते हैं.

पर्यटन विकास निगम द्वारा इंदिरा सागर, बाण सागर, गांधी सागर, खजुराहो, दतिया, ओरछा, सांची, माण्डू, तवानगर, तामिया-पातालकोट, सलकनपुर, चित्रकूट, पन्ना, चोरल, महेश्वर तथा आमरकंटक को विशेष पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें