भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के मदरसों में भगवद गीता पढाये जाने के संबंध में पूर्व में जारी अपना आदेश वापस ले लिया है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद उपजे विवाद के बीच आज यहां कहा कि इसको लेकर जो विवाद पैदा हुआ वह सही नहीं था. उन्होंने कहा कि जिस आदेश के कारण विवाद की स्थिति पैदा हुई उसे वापस लिया जाता है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने एक जुलाई को जारी अधिसूचना के जरिये प्रदेश के मदरसों में भगवद् गीता पढाने का आदेश जारी किया था. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मुस्लिम संगठनों सहित कांग्रेस ने भी इसका भारी विरोध किया था और इसे दूसरे धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया था.
आल इंडिया पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने राज्यपाल रामनरेश यादव को कल सौंपे एक ज्ञापन में उक्त अधिसूचना का निरस्त करने की मांग करते हुए कहा था कि एक धर्म की पुस्तक का पाठ पढाया जाना राज्यधर्म के विपरीत है और मुस्लिम समाज इसे अपने धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप के रुप में देखता है.