पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि भारतीय नौसेना को हिंद महासागर क्षेत्र में अवश्य श्रेष्ठ ताकत बनाना चाहिए और सरकार इसे सही मायने में ब्लूवाटर नेवी बनाने के लिए पूरा समर्थन देगी.नौसेना में शामिल किए गए आईएनएस विक्रमादित्य के नाविकों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि जहाज पर उनकी सवारी शिक्षाप्रद है. अरब सागर में गोवा तट से दूर थिएटर रेडीनेस ऑपरेशनल लेवेल एक्सरसाइज (ट्रॉपेक्स-2015) को दो दिन तक देखने के बाद उसे नौसेना में शामिल किया गया.
उन्होंने कहा कि वह अब उन अनेक कठिन स्थितियों को बेहतर समझ सकते हैं जिनका रक्षा बलों खासतौर पर नाविकों और नौसेना अधिकारियों को राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दौरान सामना करना पडता है.पर्रिकर के साथ रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर के धवन और पश्चिमी नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल ए के चोपडा भी थे.
अभ्यास के दौरान पर्रिकर और अन्य को नौसेना की बहुआयामी क्षमताओं का विवरण दिया गया.