नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वायलार रवि ने भारी वर्षा से प्रभावित केरल को आवश्यक केंद्रीय राहत मुहैया कराने के लिए आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग की.
प्रवासी मामलों के मंत्री रवि ने इस बात का उल्लेख किया कि राज्य में गत रविवार से ही भारी वर्षा हो रही है जिससे जानमाल को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने पत्र में कहा है कि इस वर्षा में 14 लोगों के मारे जाने की जानकारी है. उन्होंने कहा इदुकी जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तथा एर्णाकुलम जिले में दो व्यक्तियों की मौत हुई है.
उन्होंने कहा, ‘‘..आपदा की भयावहता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमत्री राज्य सरकारी को तत्काल आवश्यक राहत सहायता मुहैया कराने तथा राहत अभियान में सहायता करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिकारियों को निर्देश देने पर विचार कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि राज्य के 14 जिले भारी वर्षा से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.