नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश की युवा आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन को अनुचित करार देते हुए भाजपा ने प्रदेश सरकार से उन्हें तत्काल बहाल करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पत्र का इंतजार किये बगैर कार्रवाई कर सकते थे.उत्तर प्रदेश कैडर की वर्ष 2010 के बैच की आईएएस अधिकारी, 28 वर्षीय दुर्गाशक्ति को 27 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था. उन्हें स्थानीय तौर पर निर्माणाधीन एक मस्जिद की दीवार कथित तौर पर गिराने के आरोप में निलंबित किया गया. प्रसाद ने कहा कि बैठक के दौरान पार्टी नेता सतपाल जैन ने रेलगेट मामले से जुड़े तथ्यों एवं साक्ष्यों को भी सामने रखा और स्पष्ट किया कि किस तरह से पवन कुमार बंसल को बचाने का प्रयास किया गया है.