नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद की उम्मादवारी के विरोध में अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह भी आ गए हैं. हालांकि उन्होंने साफ तौर से मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा है पर उन्होंने भारत की शासन प्रणाली के बारे में कहते हुए इशारों में मोदी पर वार किया है.
सिंह के मुताबिक चुनाव से पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर देना एक नया चलन है, जबकि प्रधानमंत्री पद के लिए नेता का चयन तो चुनाव में मिले वोटों के गणित पर आधारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रपति की प्रणाली वाला लोकतंत्र नहीं है इसलिए चुनाव से पहले किसी को भी प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहिए.