नयी दिल्लीःराजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, चांदनी चौक इलाके में गौरी शंकर मंदिर के ठीक सामने ये एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स था. इसमें कई दुकानें और दफ्तर थे और यहां करीब डेढ़ सौ लोग काम करते हैं. रात करीब एक बजे ये हादसा हुआ.
रात का वक्त होने की वजह से हालांकि यहां जान का नुकसान नहीं हुआ मगर हादसे से करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है. हम आपको बता दें कि ये चांदनी चौक के बेहद व्यस्त इलाकों में से एक है, यहां बगल में ही मोती सिनेमा है जो सबसे पुराने सिनेमा हॉल में से एक है. इमारत गिरने के बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भी लग गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.