17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हारे या जीते, जिम्मेदारी लूंगी : बेदी

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की हार दिखाये जाने के बीच पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज कहा कि चाहे हार हो या जीत वह पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेंगी. बेदी की टिप्पणियों को भाजपा के चुनाव में संभावित हार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को […]

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा की हार दिखाये जाने के बीच पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आज कहा कि चाहे हार हो या जीत वह पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेंगी.

बेदी की टिप्पणियों को भाजपा के चुनाव में संभावित हार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग करने के प्रयास के रुप में देखा जा रहा है.कांटे की टक्कर वाले इस विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना मंगलवार को होगी.

यह टिप्पणी तब आयी है जब केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी से दक्षिणी दिल्ली में उदय पार्क स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनके साथ करीब एक घंटे का समय बिताया.

टेलीविजन चैनलों पर दिखाये जा रहे एग्जिट पोल के अनुमानों के बारे में टिप्पणी पूछे जाने पर बेदी ने कहा, ‘‘सर्वेक्षण हमेशा ही सर्वेक्षण होता है. इसके साथ ही मेरा मानना है कि हमें 10 तारीख के अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करने की जरुरत है क्योंकि कुछ विधानसभा सीटों पर अंतर बहुत कम है. इसलिए झुकाव किसी ओर भी हो सकता है.’’ भाजपा की हार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बेदी ने कहा कि चुनाव का नतीजा चाहे जो भी हो, जीत हो या हार वह जिम्मेदारी लेंगी.

बेदी ने कल यह भी कहा था कि यदि उनकी पार्टी हारती है तो वह ‘‘पूरी जिम्मेदारी’’ लेंगी. कल के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार आप भारी जीत हासिल करती प्रतीत होती है. इसमें भाजपा को आप के बाद दूसरी सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरने की संभावना जतायी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें