हैदराबाद: माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने आज कहा कि संप्रग और राजग ‘ढह’ रहे हैं और केवल समय तय करेगा कि देश में ‘तीसरा विकल्प’ उभरेगा या नहीं. येचुरी ने आज यहां तीसरे मोर्चे की संभावना के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘‘अगर आप इतिहास देखें, तथाकथित तीसरा विकल्प हमेशा चुनावों के बाद बनता है, फिर चाहे यह 1989 में बना हो या 1996 में.
वर्ष 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन भी चुनावों के बाद ही बना.’’येचुरी ने कहा कि संप्रग और राजग दोनों ढह रहे हैं. 15 से 17 सहयोगी वाले संप्रग और राजग अब केवल दो..तीन सहयोगी तक पहुंच गये हैं. वामदलों ने गैरकांग्रेस और गैर भाजपा दलों को विकल्प के लिए प्रारुप तैयार किया है.