नयी दिल्ली: पिछले दो-तीन सत्रों में काफी समय बर्बाद होने पर अफसोस व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज विपक्षी दलों से कहा कि वे अत्यंत महत्वपूर्ण खाद्य सुरक्षा विधेयक सहित विधायी कायो’ में सहयोग करे.
विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा का वायदा करते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि सोमवार से शुरु हो रहा संसद का मानसून सत्र रचनात्मक और उत्पादक होगा.सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह संसद का रचनात्मक एवं उत्पादक सत्र होगा.
पिछले दो से तीन सत्र में काफी समय बर्बाद हुआ और संसद के समक्ष काफी विधायी कार्य लंबित है. उन्होंने कहा कि हम हर उस मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं, जो विपक्ष को आंदोलित कर सकता है लेकिन हम विपक्ष से सम्मानपूर्वक कहेंगे कि वह आवश्यक विधायी कार्य संपन्न कराने में सरकार का सहयोग करे.
संसद के समक्ष विचाराधीन पांच से छह अध्यादेशों में से सिंह ने खाद्य सुरक्षा अध्यादेश को सबसे अधिक महत्वपूर्ण बताया.सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें उम्मीद है कि संसद पूरी गंभीरता से उसे पारित कर देगी.