जम्मू: पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शनों के लिए आज 204 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना हुआ.पुलिस ने बताया कि छह वाहनों के काफिले में 204 श्रद्धालु भगवती नगर स्थित यात्री निवास से आज सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर पवित्र तीर्थस्थल रवाना हुए. इस जत्थे में 115 पुरुष, 15 महिलाएं और 74 साधु शामिल हैं. वे पहलगाम और बालटाल स्थित दो आधार शिविरों के रास्ते में हैं.
आज के जत्थे के साथ अब तक 50 हजार 766 तीर्थयात्री जम्मू से अमरनाथ की ओर रवाना हो चुके हैं. इस बीच, तीन वाहनों के काफिले में 115 श्रद्धालु बूढ़ा अमरनाथ के लिए जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से रवाना हुए.