7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुस्तानियों को समझें ममनून : खुर्शीद

फर्रुखाबाद : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ममनून हुसैन के मन में अपनी जन्मस्थली आगरा के प्रति वाकई मोहब्बत है तो उन्हें भारतीय जनता के मन में पाकिस्तान के प्रति व्याप्त कुण्ठा, दर्द और शिकायत को समझने के लिए सार्थक कदम उठाने चाहिए. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फर्रुखाबाद […]

फर्रुखाबाद : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ममनून हुसैन के मन में अपनी जन्मस्थली आगरा के प्रति वाकई मोहब्बत है तो उन्हें भारतीय जनता के मन में पाकिस्तान के प्रति व्याप्त कुण्ठा, दर्द और शिकायत को समझने के लिए सार्थक कदम उठाने चाहिए.

अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फर्रुखाबाद के दो दिवसीय दौरे पर आये खुर्शीद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ममनून हुसैन ताजनगरी आगरा के मूल निवासी हैं और उन्होंने अपनी जन्मस्थली के प्रति प्रेम के उद्गार भी व्यक्त किये हैं.

उन्होंने कहा अगर हुसैन के मन में अपनी जन्मस्थली के प्रति वास्तविक प्रेम और स्नेह है तो उन्हें भारतीय जनता के मन में व्याप्त पाकिस्तान के प्रति कुंठा, दर्द और शिकायत को समझने की कोशिश करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने चाहिए.

पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने की कवायद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन की आशंका पर टिप्पणी करते हुए खुर्शीद ने कहा कि किसी भी राज्य का विभाजन किसी की राय पर नहीं बल्कि सभी दलों की सहमति से होता है.

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के पुनर्गठन के लिए तत्कालीन मायावती सरकार द्वारा भेजा गया प्रस्ताव अधूरा था जिससे उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका. गौरतलब है कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार ने 23 नवम्बर 2011 को उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्य को चार हिस्सों बुंदेलखण्ड, पूर्वांचल, पश्चिम प्रदेश और अवध प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र को भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें