मुंबई :गुजरातियों को मुंबई से वापस चले की सलाह पर नीतेश राणे कायम हैं. उनका कहना है कि मैंने कोई गलत बात नहीं की, तो फिर विरोध का सवाल कैसा. राणे ने कहा कि जो गुजराती मुंबई में रहते हैं, उन्हें महाराष्ट्र का सम्मान करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात के विकास की जितनी बात करते हैं, उतना वहां विकास नहीं हुआ है. अगर विकास हुआ होता, तो गुजराती मुंबई क्यों आते. राणे ने कहा कि मोदी ने पर्यटन को बढावा देने के लिए अमिताभ से विज्ञापन करवाया, लेकिन आज भी महाराष्ट्र पर्यटन में गुजरात से आगे है.
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे ने गुजरातियों को सलाह दे डाली है. राणे के अनुसार गुजरातियों को मुंबई छोड़कर गुजरात में बस जाना चाहिए. नितेश ठाकरे बंधुओं के नक्शेकदम पर चलते दिखाई दे रहे है. नितेश के इस बयान को बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है और राज्य सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नीतेश ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘शाकाहारी आसमान, शाकाहारी अस्पताल, शाकाहारी हाउसिंग सोसायटी और शीघ्र ही शाकाहारी मुंबई! गुजराती गुजरात वापस जाएं अन्यथा वे मुंबई को गुजरात बना देंगे… रेड अलर्ट.’ बाद में अपना बचाव करते हुए नितेश ने कहा, ‘वे लोग इस शहर में रहते हैं और अपनी आजीविका यहीं से चलाते हैं, लेकिन वे मोदी और गुजरात के विकास मॉडल की सराहना करते हैं. ऐसे लोगों को मुंबई छोड़ देना चाहिए और गुजरात चले जाना चाहिए.’
नितेश को अमिताभ बच्चन से भी शिकायत है, क्योंकि वह गुजरात के ब्रैंड ऐंबैसडर हैं. नितेश कहते हैं कि नरेंद्र मोदी को बिग बी सहित सभी गुजरातियों को यहां से ले जाना चाहिए ताकि मराठी मानुष यहां आराम से घर खरीदकर रह रह सकें.