नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के तहत कार्य करने वाली भाजपा की एक समिति ने आज ऐलान किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मुसलमानों के खिलाफ कांग्रेस की ओर से की गई ‘नाइंसाफियों’ की पोल खोलेगी.
मोदी की अध्यक्षता वाली ‘भाजपा चुनाव अभियान समिति’ के तहत कार्य करने वाली ‘कांग्रेस के विरुद्ध आरोप पत्र समिति’ की आज हुई पहली बैठक के बाद इसके सदस्य और राज्यसभा में पार्टी के उप-नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘आरोप पत्र समिति इस बात का काला चिट्ठा खोलेगी कि अल्पंसख्यकों के हितों का दावा करने वाले कांग्रेस नीत शासन में मुसलमानोंके साथ क्या क्या नाइंसाफियांहुई हैं.’’भाजपा चुनाव अभियान समिति के तहत जिन 20 उप समितियों का गठन किया गया है, उनमें यह ‘आरोप पत्र समिति’ भी शामिल है.प्रसाद ने बताया कि समिति की पहली बैठक में वर्तमान सरकार के खिलाफ जो चुनावी नारा तय किया गया है वह है: ‘‘कांग्रेस नीत संप्रग की क्या विरासत, असहाय भारत-असुरक्षित भारत’’.
उन्होंने बताया कि समिति ने तय किया है कि वह संप्रग सरकार के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करने के लिए जनता से भी उनके सुझाव आमंत्रित करेगी. इसके लिए पार्टी की वेबसाइट में शीघ्र ही एक नया फोल्डर खोला जाएगा, जिसमें लोग इस सरकार के विरुद्ध अपने आरोप भेज सकेंगे.समिति के सदस्यों में प्रसाद के अलावा, गोपीनाथ मुंडे, निर्मला सीतारमण, मीनाक्षी लेखी और आरती मेहरा आदि शामिल हैं.
प्रसाद ने कहा कि आरोप पत्र समिति कांग्रेस नीत सरकार के ‘‘एक दशक के कुशासन’’ का खुलासा करते हुए जनता को बताएगी कि कैसे इसके कारण मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी बढ़ी और देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति आदि पर कुठाराघात हुआ.