Advertisement
”आप” के समर्थन में उतरे बुखारी, पार्टी ने पेशकश ठुकराई
नयी दिल्ली : जामा मसजिद के शाही इमाम बुखारी ने आज मुसलमानों से अपील की कि वे शनिवार को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालें और फिरकापरस्त ताकतों की हार सुनिश्चित करें. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बुखारी की अपील को खारिज कर […]
नयी दिल्ली : जामा मसजिद के शाही इमाम बुखारी ने आज मुसलमानों से अपील की कि वे शनिवार को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालें और फिरकापरस्त ताकतों की हार सुनिश्चित करें. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बुखारी की अपील को खारिज कर दिया है.
आप नेता संजय सिंह ने एक टीवी चैनल से कहा है कि उनकी पार्टी को इमाम बुखारी के अपील की कोई जरूरत नहीं है. उल्लेखनीय है कि हर अहम चुनाव के पहले शाही इमाम मुसलमानों से किसी पार्टी विशेष के पक्ष में वोट देने की अपील करते हैं.
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उनसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलाकात की थी. इससे राजनीतिक हलकों में यह संदेश गया था कि सोनिया गांधी ने ऐसा राजनीतिक लाभ के लिया किया था. उस समय शाही इमाम ने मुसलमानों से अपील की थी कि वे कांग्रेस के पक्ष में वोट करें.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि राजनीतिक विेषकों का मानना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement