मुम्बई : मुम्बई में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट कांड में आजीवन कारावास की सजा पाये 85 वर्षीय व्यक्ति की आज यहां स्थित उसके निवास पर मौत हो गई.
इशाक हजवाने फिलहाल जमानत पर रिहा चल रहा था. उच्चतम न्यायालय ने इस वर्ष मार्च में टाडा अदालत द्वारा उसे दोषी ठहराये जाने को बरकरार रखा था. वह उन आरोपियों में से एक था जिसे उच्चतम न्यायालय ने आत्मसमर्पण करने के लिए अभिनेता संजय दत्त के साथ एक महीने का अतिरिक्त समय दिया था.
इशाक के वकील फरहाना शाह ने कहा, ‘‘इशाक हजवाने की उसके आवास पर मौत हो गई. उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.’’ इशाक को आपराधिक षड्यंत्र और विस्फोटों के मुख्य षड्यंत्रकर्ता टाइगर मेमन द्वारा आयोजित हथियारों के प्रशिक्षण में हिस्सा लेने का दोषी पाया गया था.