नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री श्रीपद येशो नाइक ने कैंसर के इलाज हेतु पारंपरिक दवाओं के उपयोग पर आज जोर देते हुए कहा कि यह दवाएं ‘मजबूत मूलभूत सिद्धांतों और जांचे-परखे अनुभवों’ पर आधारित हैं. ऐसे में जब पूरी दुनिया ‘कैंसर दिवस’ मना रही है आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक उपचार, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्री नाइक ने कहा कि आयुष के वृहत ज्ञान को जानने के लिए वैज्ञानिक दृष्टि और मस्तिष्क की जरुरत है.
‘विश्व कैंसर दिवस’ पर ‘कैंसर के उपचार हेतु आयुष’ की थीम पर आयोजित सम्मेलन में नाइक ने कहा, ‘पारंपरिक दवाओं की प्रणाली मजबूत मूलभूत सिद्धांतों, जांचे-परखे अनुभवों और प्रयोग की समग्र अवधारणा पर आधारित है. यह मरीजों को ना सिर्फ दवाएं बताती है बल्कि बीमारी से बचने और उसके इलाज हेतु इसमें जीवन शैली को बदलने, भोजन के तौर-तरीकों, मौसम आधारित परहेज तथा व्यवहार आदि भी बताया जाता है.’
उन्होंने वैज्ञानिकों तथा अनुसंधानकर्ताओं से कहा कि कैंसर के इलाज हेतु वे आयुष दवाओं आदि के संस्थागत विकास का काम करें. उन्होंने कहा कि मरीजों को कैंसर से मुक्त बनाने हेतु आयुष के वृहत ज्ञान को जानने के लिए वैज्ञानिक दृष्टि और मस्तिष्क की जरुरत है.