नयी दिल्ली : लाहौर की कुख्यात कोट लखपत जेल में बंद 36 भारतीय कैदियों में से 20 मानसिक रुप से बीमार हैं. इस तथ्य का पता कैदियों पर बनी भारत-पाक न्यायिक समिति ने लगाया. लाहौर की कोट लखपत जेल में ही भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर बर्बर हमला किया गया था जिन्होंने करीब एक हफ्ते तक कोमा में रहने के बाद दम तोड़ दिया.
भारत-पाक न्यायिक समिति ने पिछले हफ्ते कराची, लाहौर, रावलपिंडी और लाहौर की जेलों का दौरा किया. समिति ने पाया कि कोट लखपत जेल में 20, रावलपिंडी की अदियाला जेल में दो और कराची की मालीर जेल में एक कैदी मानसिक रुप से बीमार है. समिति ने सिफारिश की है कि गंभीर और काफी गंभीर रुप से बीमार, मानसिक रुप से विक्षिप्त और गूंगे-बहरे कैदियों को ,इस बात पर ध्यान दिए बिना उचित अस्पतालों या विशेष संस्थानों में रखा जाए ,कि वे किस राष्ट्र के हैं या उन्होंने क्या अपराध किया है.