14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी नारा देते हैं मेक इन इंडिया का और खुद पहनते हैं दस लाख का विदेशी सूटः राहुल गांधी

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग में आज राहुल गांधी ने भी अपनी जुबानी तलवार भांजी.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जहांगीरपुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बात तो मेक इन इंडिया की करते हैं और सूट विदेशी पहनते हैं. राहुल […]

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग में आज राहुल गांधी ने भी अपनी जुबानी तलवार भांजी.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जहांगीरपुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बात तो मेक इन इंडिया की करते हैं और सूट विदेशी पहनते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी 10 लाख का सूट पहनते हैं जो देश में नहीं, बल्कि इंगलैंड में तैयार किया गया है.राहुल ने इसके साथ ही महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर मोदी को अपने हमला का निशाना बनाया.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओबामा के भारत यात्रा के वक्त इंगलैंड में बना 10 लाख का सूट पहना था. इस सूट में सीधी रेखा में जो डिजाइन बने हुए थे उसमें नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा हुआ था.
राहुल ने शीला सरकार के कामों की तरीफ करते हुए मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 15 साल में हमने विकास से दिल्ली की सूरत बदल दी. दिल्ली में हमने फ्लाइओवर बनाये. पीएम पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार की बात क्यों नहीं करते.
राहुल ने कहा कि हम सिर्फ भाषण नहीं देते, हम सबको साथ लेकर चलते हैं. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ईमानदारी की बात करती है. कहती है कि अगर सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे. लेकिन आप की लिस्ट में 20 भ्रष्ट उम्मीदवार बने हैं.राहुल गांधी ने कहा कि हमने गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी. जबतक मुझमें दम रहेगा मैं कमजोर लोगों के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें