राजगढ़ (मप्र): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा कि वह प्रदेश की भाजपा सरकार और खुद उनसे इतना घबराए हुए हैं कि दिल्ली में बैठकर उन्हें हटाने की योजना बनाते हैं.
अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के तहत कल यहां आये चौहान ने एक आमसभा में कहा, भाजपा सरकार में प्रदेश में हुए विकास कार्यो से कांग्रेस की जमीन खिसक गई है. सोनिया एवं राहुल गांधी तक इतने घबराए हुए है कि वे दिल्ली में बैठक कर मुझे हटाने की योजना बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार की लोकप्रियता से कांग्रेस बौखला गई है, इसलिए कभी आयकर तो कभी सीबीआई की मदद लेकर उनके मंत्रियों को परेशान करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को अपने शासन के दौरान डुबाने वाले सिंह हमें चुल्लू भर पानी में डूबने की सलाह दे रहे हैं, इससे हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है.