हैदराबाद : पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पी वी नरसिंह राव के ज्येष्ठ पुत्र और आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री पी वी रंगाराव का आज यहां निधन हो गया.वह 73 वर्ष के थे और अविवाहित थे.रंगाराव पिछले काफी समय से दिल की बीमारी से परेशान थे और करीब 20 साल पहले उनकी दिल की एक सर्जरी भी हुई थी.
नब्बे के दशक में कोटिल्य विजय भास्कर की सरकार में रंगाराव शिक्षा मंत्री थे. इस समय वे आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य थे.उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जाएगा.