जौनपुर : देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनांदोलन करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और इसे बचाने की जरुरत है.अपनी जनतंत्र यात्रा के तहत जौनपुर पहुंचे हजारे ने कहा कि भारत आज भी सोने की चिड़िया है लेकिन इसे अपने ही घर में बैठे दुश्मनों से खतरा है. आज देश में लोकतंत्र रुपी राजशाही कायम हो गयी है और सेवकरुपी राजनेता खुद स्वामी बन बैठे हैं. देश में लोकतंत्र खतरे में है और इसे बचाना होगा.
उन्होंने कहा कि इस वक्त 44 हजार लोग उनके साथ हैं, जिस दिन यह संख्या छह लाख हो जाएगी उस दिन देश का भाग्य बदल जाएगा. महात्मा गांधी ने भी परिवर्तन की लड़ाई अकेले ही शुरु की थी जो बाद में राष्ट्रीय आंदोलन बन गया.