17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी-आडवाणी को नहीं बनने देंगे पीएमः लालू

मिर्जापुरःविश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ विध्याचल धाम से ललकार लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज कहा की नरेंद्र मोदी व लालकृष्ण आडवाणी जैसे फिरकापरस्त लोगों को देश का प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए चाहें जो कुर्बानी देनी पडे, मैं तैयार हूं. यादव आज यहां विंध्याचल […]

मिर्जापुरःविश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ विध्याचल धाम से ललकार लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज कहा की नरेंद्र मोदी व लालकृष्ण आडवाणी जैसे फिरकापरस्त लोगों को देश का प्रधानमंत्री बनने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए चाहें जो कुर्बानी देनी पडे, मैं तैयार हूं.

यादव आज यहां विंध्याचल धाम में अनुष्ठान व पूजन करने के लिए आये थे. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी-मोदी रटना बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मजबूरी है. क्योंकि अभी मोदी की लहर चल रही है. राजनाथ सिंह इसलिए ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कुछ भी कर लें लेकिन हम सब फिरकापस्त लोगों को देश हित में सत्ता में नहीं आने देंगे.

कांग्रेस की प्रसंशा करते हुए आरजेडी सुप्रीमों ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे उपयुक्त हैं. उनके अन्दर कोई बुराई नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि बिहार के छपरा जिले में पिछले दिनों एमडीएम स्कूल मे मिड डे मील खाने से हुई बच्चों की मौत के लिए नीतीश सीधे-सीधे जिम्मेवार है और उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

इससे पूर्व लालू स्थानीय अपने तांत्रिक गुरू पग्गल बाबा के दरबार में विशेष अनुष्ठान यज्ञ में शमिल हुए. वहुवरियां गांव में स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में हंस बाबा के साथ घंटो सतसंग किया. लालू प्रसाद पग्गल बाबा के यहां अनुष्ठान पूजन के लिए सपरिवार भी आ चुके हैं. फिलहाल इस बार वे अकेले यहां आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें