14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा मामले में शशि थरुर को नोटिस जारी, आज हो सकती है पूछताछ

नयी दिल्लीः सुनंदा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सुनंदा के पति शशि थरूर को नोटिस जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस शशि थरूर से आज शाम 7 बजे के बाद या फिर कल पूछताछ कर सकती है. इस बारे में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बस्सी ने जानकारी दी कि […]

नयी दिल्लीः सुनंदा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सुनंदा के पति शशि थरूर को नोटिस जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस शशि थरूर से आज शाम 7 बजे के बाद या फिर कल पूछताछ कर सकती है.
इस बारे में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बस्सी ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को नोटिस जारी कर इस बारे में सूचना दे दी है, जिसके बाद सोमवार शाम 7 बजे के बाद थरूर से कभी भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर सकती है.शशि थरूर कुछ दिन पहले ही केरल से दिल्ली लौटे हैं और दिल्ली आते ही उन्होंने कहा था कि मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं.
51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की मौत पिछले वर्ष 17 जनवरी को दिल्ली के एक पंचतारा होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. जिस होटल में उनकी मौत हुई उस होटल में सुनंदा के साथ उनके पति शशि थरुर भी ठहरे हुए थे. उनके कमरे में शराब भी पाई गई थी और तनाव व दर्द से निजात पाने की दवाएं भी.

पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में खाली पेट इन्हीं दवाओं के ओवरडोज को मौत का कारण माना गया था. लेकिन सुनंदा के जिस्म पर मिले दर्जन भर से ज्यादा चोट और घाव के निशान के बाद इसे हत्या का रुप कहा जाने लगा. हाल में ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इसको हत्या करार देते हुए एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें