नयी दिल्लीः भाजपा द्वारा लगातार हिन्दू महिलाओं के बच्चे पैदा करने वाले बयान को लेकर आप नेता केजरीवाल ने आज भाजपा पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है कि जिसे दो बच्चे संभालने के लिए तो पैसे नहीं है तो 4 बच्चे कहां से संभालेंगे.
केजरीवाल ने आज बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती के 10-10 बच्चे पैदा करने वाले बयान के आलोक में उपरोक्त बातें कही है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि दो बच्चे संभालने के लिए पैसे है नहीं तो भाजपा चार बच्चे संभालने के लिए पैसे देगी क्या .
2 bache sambhalne ke liye toh paise hai nahi, 4 bacchon ke liye BJP paise degi kya? : Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) January 18, 2015
उन्होंने कहा कि भाई साहब सारी बीजेपी महिलाओं के पीछे पड गयी है.
Saari BJP mahilaon ke peeche pad gayi hai bhaisaab : Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) January 18, 2015
इलाहाबाद में माघ मेले में शिरकत कर रहे वासुदेवानंद सरस्वती ने आज कहा कि हिंदुओं की एकता की वजह से ही मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. वह बहुमत में रहें, इसलिए हिंदू परिवारों को 10 बच्चे पैदा करने चाहिए.
गौरतलब है कि इसके पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू महिलाओं को 4 बच्चे पैदा करने के लिए कहा था. उनके इस बयान पर खासा बवाल हुआ था. इसके बाद साध्वी निरंजना ने भी साक्षी महाराज का बचाव करते हुए उनका साथ दिया और कहा कि हिंदू महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करेंगी तभी हिंदू की घटती आबादी बढ़ेगी.
इन सब के बीच हाल ही में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता श्यामल गोस्वामी ने साक्षी से एक कदम आगे बढ़ते हुए हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी ताकि वे विलुप्त न हो जाएं.