13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चे संभालने के लिए पैसे है नहीं तो बीजेपी चार बच्चे संभालने के लिए पैसा देगी क्याः केजरीवाल

नयी दिल्लीः भाजपा द्वारा लगातार हिन्दू महिलाओं के बच्चे पैदा करने वाले बयान को लेकर आप नेता केजरीवाल ने आज भाजपा पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है कि जिसे दो बच्चे संभालने के लिए तो पैसे नहीं है तो 4 बच्चे कहां से संभालेंगे. केजरीवाल ने आज बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्‍वती के […]

नयी दिल्लीः भाजपा द्वारा लगातार हिन्दू महिलाओं के बच्चे पैदा करने वाले बयान को लेकर आप नेता केजरीवाल ने आज भाजपा पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है कि जिसे दो बच्चे संभालने के लिए तो पैसे नहीं है तो 4 बच्चे कहां से संभालेंगे.

केजरीवाल ने आज बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्‍वती के 10-10 बच्चे पैदा करने वाले बयान के आलोक में उपरोक्त बातें कही है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि दो बच्चे संभालने के लिए पैसे है नहीं तो भाजपा चार बच्चे संभालने के लिए पैसे देगी क्या .

उन्होंने कहा कि भाई साहब सारी बीजेपी महिलाओं के पीछे पड गयी है.

इलाहाबाद में माघ मेले में शिरकत कर रहे वासुदेवानंद सरस्वती ने आज कहा कि हिंदुओं की एकता की वजह से ही मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. वह बहुमत में रहें, इसलिए हिंदू परिवारों को 10 बच्चे पैदा करने चाहिए.

गौरतलब है कि इसके पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू महिलाओं को 4 बच्चे पैदा करने के लिए कहा था. उनके इस बयान पर खासा बवाल हुआ था. इसके बाद साध्‍वी निरंजना ने भी साक्षी महाराज का बचाव करते हुए उनका साथ दिया और कहा कि हिंदू महिलाएं ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करेंगी तभी हिंदू की घटती आबादी बढ़ेगी.

इन सब के बीच हाल ही में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता श्यामल गोस्वामी ने साक्षी से एक कदम आगे बढ़ते हुए हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी ताकि वे विलुप्त न हो जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें