14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी विकास पर पांच साल में 75,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे: मोदी

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गुजरात सरकार पांच साल (2012-17) में शहरी विकास पर 75,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.मोदी ने शहरी विकास पर एक कार्यशाला में कहा, गुजरात तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है और 42 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या शहरों में रहती है. उन्होंने कहा, 2011 की […]

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गुजरात सरकार पांच साल (2012-17) में शहरी विकास पर 75,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.मोदी ने शहरी विकास पर एक कार्यशाला में कहा, गुजरात तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है और 42 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या शहरों में रहती है. उन्होंने कहा, 2011 की जनगणना के अनुसार गुजरात की कुल जनसंख्या लगभग छह करोड़ थी. अगर हम शहरी क्षेत्रों के आसपास रहने वालों पर विचार करें तो मोटा अनुमान यही है कि जनसंख्या का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा आने वाले दिनों में शहरीकरण का चेहरा बदलेगा.

मोदी ने कहा, अधिकतर लोग तेज शहरीकरण को बड़ी चुनौती के रुप में देखते हैं और इससे जुड़े मुद्दों से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन गुजरात ने अलग रख अपनाया है. गुजरात का मानना है कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है बल्कि इसे एक अवसर के रुप में लिया जाना चाहिए और इसका फायदा उठाने की योजना बननी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बीते 13 साल में राज्य का शहरी विकास के लिए बजटीय प्रावधान बढ़कर 2013 में 5600 करोड़ रुपये हो गया जो 2000 में 127 करोड़ रुपये था. उन्होंने कहा, अगले पांच साल की अवधि (2012-17) में हमारी शहरी विकास पर 75000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें