नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीजा देने पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाने संबंधी 65 सांसदों की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखे गए पत्र को भाजपा ने ‘‘कांग्रेस के गंदी चाल विभाग’’ का कृत्य बताया और इसकी जांच की मांग की.
पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘65 सांसदों में से कुछ का ओबामा को पत्र लिखने की बात से इंकार करना साफ दर्शाता है कि यह कांग्रेस के कुत्सित चाल विभाग का षडयंत्र है. कुछ सांसदों ने कहा है कि उनके जाली हस्ताक्षर किए गए हैं. इस मामले की विस्तृत जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए.’’ माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि ओबामा को भेजे गए पत्र पर उनके हस्ताक्षर ‘‘कट एंड पेस्ट’’ का मामला लगता है. कुछ अन्य सांसदों ने भी कहा है कि पत्र पर उनके जाली हस्ताक्षर किए गए हैं.
भाजपा की अन्य प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘मोदी से राजनीतिक रुप से नहीं निपट पाने पर अब क्या इसके लिए बाहरी मदद ली जा रही है? भारतीय राजनीतिक लड़ाई के लिए अमेरिका से थर्ड अंपायर? ’’बताया जाता है कि लोकसभा के 40 और राज्यसभा के 25 सदस्यों ने ओबामा को पत्र लिखा है कि मोदी को अमेरिकी वीजा नहीं देने की नीति को जारी रखा जाए.