नई दिल्ली : देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) शशि कांत शर्मा ने प्राथमिक आधार पर राजधानी में बाढ़ नियंत्रण के उपायों तथा जल निकासी प्रणाली का आडिट करने का आदेश दिया है.
कैग सूत्रों ने कहा कि दिल्ली में हाल में हुई बारिश तथा उसके कारण सड़कों पर यातायात की बदतर स्थिति के अलावा रिहायशी क्षेत्रों तथा हवाईअड्डे पर बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था का आडिट करने का निर्णय किया गया है. कैग आडिट में बाढ़ नियंत्रण तथा जल निकासी प्रणाली के लिये दिल्ली सरकार की विभिन्न योजनाओं पर गौर किया जाएगा. आडिट में मार्च 2013 को शामिल किया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि कैग के आडिटर बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सरकार में आंतरिक नियंत्रण मसौदे पर सूचना मांगेंगे. कैग घटना से प्रभावित होने वाले इलाकों की पहचान के लिये दिल्ली सरकार के सर्वे पर भी गौर करेगा. साथ ही स्थिति से निपटने के उपायों पर विचार करेगा.