नयी दिल्ली : भाजपा से नाता तोड़ने वाली जदयू से बढ़ती तल्खियों के बीच मुख्य विपक्षी दल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए आज कहा वह विषाक्त भोजन से 23 स्कूली बच्चों के मारे जाने की घटना पर ‘‘बेशर्मी’’ के साथ पर्दा डालने के लिए ‘‘साजिश का सिद्धांत’’ गढ़ रहे हैं. पार्टी ने कहा कि अपने को संवेदनशील दिखाने वाले मुख्यमंत्री ने इस घटना में मारे गए बच्चों के परिवारों के सदस्यों से मिलना तक गवारा नहीं किया.
भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रुडी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार बड़ी बेशर्मी से षडयंत्र के सिद्धांत के पर्दे से इस घटना को ढांकने का प्रयास कर रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. तथ्य यह है कि 23 मासूम बच्चे मारे गए और मुख्यमंत्री दोषारोपण के खेल में लग गए. विश्व में कहीं भी स्कूल परिसर कब्रगाह में नहीं बदला.’’उन्होंने कहा कि बिहार की जदयू सरकार और नीतीश कुमार के प्रति विरोध जताने के लिए मारे गए बच्चों के परिजनों ने उन बच्चों को स्कूल के बाहर दफनाया.
भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से यह कहा जा रहा है कि अस्वस्थ होने के कारण वह अस्पताल और मारे गए बच्चों के गांव नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि उनकी अस्वस्थता को लेकर उनकी पार्टी के लोग रोज ‘‘मेडिकल बुलेटिन’ निकाल रहे हैं, लेकिन कोई यह नहीं बता रहा है कि उन्हें ऐसा क्या हुआ कि वह अपने निवास से दो किलोमीटर दूर अस्पताल में बच्चों को देखने नहीं जा सके.